पुलिस

ड्यूटी के दौरान अब कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी नहीं रखेंगे स्मार्ट।

लगातार शिकायत के बाद SSP ने लिया एक्शन।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/लगातार शिकायत के बाद पटना DIG सह SSP राजीव मिश्रा का आदेश दिया है अब कोई पुलिसकर्मी गस्ती के दौरान स्मार्ट फोन 27 दिसंबर से से यूज नहीं करेंगे।वही पटना DIG सह SSP राजीव मिश्रा ने कहा कीपैड फोन यूज करेंगे।जारी पत्र में कहा गया है कि।

क्षेत्र भ्रमण के कम में प्रायः ऐसा देखा जा रहा है, कर्तव्य के समय थाने की गश्ती, यातायात एवं ERSS वाहनों के सिपाही संवर्ग के कर्मी स्मार्ट फोन से लगातार बातचीत करते, WhatsApp चलाते अथवा गेम खेलते रहते है। जबकि उनकी प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण अथवा यातायात प्रबंधन में रहती है। लगातार फोन पर व्यस्त रहने के कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था पर पड़ता है। यह उनके कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि धुमिल करता है। यह अत्यंत ही गंभीर मामला है।

अतः इस संदर्भ में आदेश दिया जाता है सिपाही संवर्ग के कर्मी कर्तव्य के अवधि में स्मार्ट फोन साथ में नहीं रखेंगे, विशेष परिस्थिति में सूचना का अदान-प्रदान करने हेतु Keypad Mobile रख सकते है। ये आदेश दिनांक 27.12.2024 से प्रभावकारी ढंग से लागू किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक, प्रशासन, नवीन पुलिस केन्द्र, पटना, पुलिस केन्द्र, के सभी पुलिसकर्मी (महिला/पुरुष) को इस संबंध में ब्रिफिंग करेंगे।

थाना एवं पुलिस प्रतिष्ठानों में प्रतिनियुक्त सिपाही संवर्ग के कर्मी को संबंधित थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी इस संदर्भ में ब्रिफिंग करेंगे। साथ ही अपने भ्रमण के कम में किसी पुलिसकर्मी को स्मार्ट फोन का प्रयोग करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। इसे पुरी दृढ़ता से अनुपालन करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button