किशनगंज : सीएम ने जिले के 105 पंचायतों में 132 खेल मैदान निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
जिला अन्तर्गत बहादुरगंज प्रखंड में 19, दिघलबैंक प्रखंड में 16, किशनगंज प्रखंड में 13, कोचाधामन प्रखंड में 22, पोठिया प्रखंड में 27, टेढ़ागाछ प्रखंड में 12 एवं ठाकुरगंज प्रखंड में 23 खेल मैदानों का कार्यारम्भ किया गया
किशनगंज, 19 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण क्षेत्र में खेल कूद को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देेने के उद्देश्य से मनरेगा अन्तर्गत जिला के सभी सातों प्रखंडों के कुल 105 पंचायतों में 132 खेल मैदान का मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा एक साथ रिमोट के माध्यम से कार्यारम्भ किया गया, जिसकी कुल अनुमानित लागत 1296.28 लाख रूपये है। इस अवसर पर सभी 105 पंचायतों में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय मनरेगा पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा उपस्थित रहकर कार्यारम्भ कराया गया। साथ ही योजना स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं की भारी उपस्थिति रही। गौर करे कि जिला अन्तर्गत बहादुरगंज प्रखंड में 19, दिघलबैंक प्रखंड में 16, किशनगंज प्रखंड में 13, कोचाधामन प्रखंड में 22, पोठिया प्रखंड में 27, टेढ़ागाछ प्रखंड में 12 एवं ठाकुरगंज प्रखंड में 23 खेल मैदानों का कार्यारम्भ किया गया। सभी खेल मैदानों में बैडमिंटन, बॉलीवॉल, बास्केट बॉल एवं रनिग ट्रेक की सुविधा है तथा बड़े खेल मैदानों मेें उॅची कूद, लम्बी कूद इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार द्वारा कार्यारम्भ कार्यक्रम में जिलास्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रभारी जिलाधिकारी स्पर्श गुप्ता, निर्देशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता, मनरेगा भी जुड़े हुए थे। प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता ने कहा कि आज का दिन जिला के लिए निश्चित रूप से गौरवशाली दिन है, जब एक साथ इतनी अधिक संख्या में खेल मैदान निर्माण का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कार्यारम्भ किया गया है। आशा है कि इससे आने वाले दिनों में जिले के बच्चे खेल जगत में इस जिला सहित राज्य का नाम रौशन करेंगे।