औरंगाबाद निवासी डाॅ0 मनीष कुमार के नेतृत्व में कई लोगों ने थामा जद(यू0) का दामन।…
नीतीश कुमार की कार्य-कुशलता और दूरदर्शिता का हर कोई कायल: उमेश सिंह कुशवाहा।...
मुकेश कुमार/सोमवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में औरंगाबाद निवासी डाॅ0 मनीष कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट करते हुए जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री अवधेश कुमार, श्री विजय कुमार मंडल सहित कई अन्य नेतागण मौजूद रहे। इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कार्य-कुशलता और दूरदर्शिता से प्रदेश में सर्वांगीण विकास का जो उच्च मानक स्थापित किया है, उससे हर कोई कायल है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से डाॅ0 अवधेश कुमार सिंह एवं श्री विकास कुमार सिंह रहे।