प्रमुख खबरें

गया जिले में चार प्रमुख पथों के सतह नवीनीकरण कार्य को मिली प्रशासनिक स्वीकृति : पथ निर्माण विभाग जल्द शुरू करेगा कार्य

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ गया जिले में सड़क संरचना के उन्नयन हेतु चार महत्वपूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही इन सड़कों के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

2. माननीयउप-मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गया जिले में कुछ पथों के नवीनीकरण की आवश्यक ताथी, जिसे विभाग द्वारा चिन्हित कर नवीनीकरण कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति देदी गई है एवं नवीनीकरण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। माननीय उप-मुख्यमंत्री-सह- पथ निर्माण मंत्री ने यह भी बताया कि इन सड़कों के नवीनीकरण से न केवल गया शहर, बल्कि आस पास के क्षेत्रीय संपर्कों में भी व्यापक सुधार होगा।

3. पथ प्रमंडल शेरघाटी अंतर्गत गया जिले में आमस-नौडिहा-कसमा पथ के 9.80 किमी लंबाई में सतह नवीकरण कार्य के लिए 436.05 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस कार्य के बाद रफीगंज, औरंगाबाद और गया के बीच यात्रा करना आमजन के लिए बेहतर हो जाएगा।

4. इसी तरह, SH-69 पथ के पंचानपुर से सण्डा तक सतह नवीकरण कार्य के लिए 1250.38 लाख रुपये की योजना स्वीकृति दे दी गई है। इस पथ की कुल लंबाई 19.22 किमी है, जिसमें से संडा और कमालपुर ग्राम में RCC ड्रेनेज सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। इस नवीनीकरण कार्य से कुर्था, किजर, पालीगंज और पटना आने-जाने में लोगों को बेहतर और सुरक्षित यातायात सुविधा मिलेगी।

5. इसके अलावा, मऊ-कुरकुट-बीघा-उसासदे ओरा पथ का नवीकरण कार्य 985.98 लाख रुपये की योजना के तहत स्वीकृति किया गया है। इस पथ की कुल लंबाई 8.20 किमी है, और यह मऊ तथा उसासदे ओराबाजार के बीच आवागमन को बेहतर बनाएगा।

6. इसके अतिरिक्त ददरेजी-आँती रफीगंज पथ में 10.90 किमी लंबाई में सतह नवीकरण कार्य के लिए 996.36 लाख रुपये की योजना स्वीकृति कर दी गई है। इस पथ के बनने से दाउदनगर, गया और रफीगंज के बीच आवागमन सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button