Uncategorized

आरजेडी शासनकाल में बीपीएससी के चेयरमैन तक जेल गए, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बना 69वीं बीपीएससी का टाॅपर: मनीष यादव

मुकेश कुमार /पटना-जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और उनके हक और अधिकारों के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते आंदोलन के नाम पर छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों को ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए और राज्य सरकार पर भरोसा रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में इस साल 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में रिकाॅर्ड संख्या में सीटों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है जो कुछ लोगों को पच नहीं रहा है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा अभी हाल ही में जारी 69वीं बीपीएससी के जारी अंतिम परिमाण में एक आंगनबाड़ी सेविका के बेटे ने टाॅपर स्थान हासिल किया है इसलिए बीपीएससी के खिलाफ सीटों की गड़बड़ी करने का आरोप लगाने वाले लोगों को जरा इस सच्चाई की तरफ भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में सारी नियुक्तियों और बहाली की प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी तरीके से हो रही है और छात्रों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत महिला, पिछड़ा,अति पिछड़ा समुदाय के अभ्यर्थियों को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे उन्हें लिखित और साक्षात्कार की तैयारी करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति सजग है और उनके हित में फैसले ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!