प्रमुख खबरें
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना द्वारा पैक्स निर्वाचन, 2024 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पटना जिला में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक हो रहा।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ कुल 49 पैक्स के 72,518 मतदाता 127 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स.स.)-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा स्वतंत्र एवं निष्प़क्ष चुनाव सुनिश्चित कराने हेतु मानकों के अनुसार दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है।अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को सतत निगरानी करने तथा प्राधिकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।