प्रवासी राजद नेत्री को नहीं दिखता है बिहार का विकास – मनीष यादव।..
मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद की प्रवासी राजनेत्री को बिहार का विकास दिखाई नहीं देता है। उन्होंने आरजेडी नेत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वो प्रवासी नेत्री केवल चुनावी मेला घूमने बिहार आती है और चुनाव के बाद अपनी जगह चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनावी मेला घूमने के साथ-साथ एक बार सोनपुर मेला भी घूमना चाहिए और बिहार के विकास को देखना चाहिए।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने आरजेडी नेत्री पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कामों का हिसाब मांगने वाली राजद की प्रवासी राजनेत्री को जरा अपने माता-पिता के शासनकाल में बिहार की क्या हालत थी इस सच्चाई को भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि उनके पैतृक गांव में भी बिजली जलाने, गली-गली सड़कों का निर्माण और नालियों का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में ही हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर सवाल उठाने से पहले उन्हें अपने माता-पिता से ये सवाल जरुर पूछना चाहिए कि उन्होंने अपने शासनकाल में कितने गांवों को बिजली की रोशनी से रोशन किया, हर घर नल का जल पहुंचाने का काम किया, कितनी सड़के बनवाई, कितने स्टेट हाईवे बनवाए, कितने पुल बनवाए, कितने गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ा, कितनी बच्चियों को साइकिल योजना को लाभ दिया, कितने छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि दी, कितनों को छात्रवृत्ति दी? उन्होंने कहा कि आज राज्य में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हें इंटर और ग्रेजुएट की परीक्षा पास करने पर आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा आरजेडी की प्रवासी राजनेत्री को जरा ये सवाल अपने माता-पिता से पूछना चाहिए और फिर उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठाना चाहिए।