*सोनपुर (हरिहर क्षेत्र) मेला 2024 में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम*
संजय कुमार सिन्हा/सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत सोनपुर पशु मेला (हरिहर क्षेत्र मेला) का विधिवत उद्घाटन इस वर्ष दिनांक-13.11.2024 को किया गया था। यह मेला लगभग 01 माह तक चलता है। इसी क्रम में दि0-18.11.2024 को पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा हरिहर क्षेत्र मेला 2024 में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया था।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनपुर (हरिहर क्षेत्र) मेला-2024 में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा इसे फेसबुक लाइव के माध्यम से बिहार पुलिस के सोशल मीडिया हैण्डल्स (https://www.facebook.com/policebihar,https://x.com/bihar_police, https:// www.youtube.com/@ biharpoliceofficial) पर प्रसारित किया जा रहा है। प्रसारित वीडियो का रील्स/शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैण्डल्स पर पोस्ट किया जा रहा है।
इस जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विषयों पर आमजनों को जागरूक करना है तथा बिहार पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराना है।
दिनांक-22.11.2024 से इस जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिनांक-22.11.2024 से दिनांक-28.11.2024 तक निम्नांकित कुल-04 जनोपयोगी विषयों पर चर्चा की गई जिसको लगभग 6. 39 लाख व्यक्तियों देखा गया, 725 व्यक्तियों द्वारा पसंद किया गया, 408 व्यक्तियों द्वारा अपने विचार प्रकट किये और सुझाव भी दिये गये एवं 113 बार अन्य को प्रसारित किये गये। इस संपूर्ण कार्यक्रम एवं जनसंवाद के संबंध में आम जनता द्वारा दी गई प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है। उक्त जनसंवाद कार्यक्रम के आँकड़े निम्नांकित प्रकार हैं:-