*क्रिकेट, टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते: विवेक ठाकुर*
मनीष कुमार कमलिया/तेजस्वी यादव तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें और सोच समझ कर बोलें: विवेक ठाकुर
भाजपा नेता एवं नवादा सांसद ने कहा कि सिर्फ़ मज़हबी आकाओं को खुश करने और वोट बैंक की राजनीति के लिये राजद किसी से भी सौदा कर लेगा। बिहार में नकारे जा चुके तेजस्वी यादव को लगता है नई नौकरी मिल गई है, पाकिस्तान के “पब्लिक रिलेशन ऑफिसर” की।
उन्होंने कहा अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए तेजस्वी यादव जिस व्यक्ति पर कटाक्ष कर रहे हैं वह नवरात्रि में अगर अमेरिका में भी हो तो नींबू पानी पर रहते हैं, उनके बिरयानी खाने की बात कहना राजनीति के नन्हें बालक का ओछापन है। कबाब और बिरयानी खाने का तो इतिहास लालू परिवार का है। तेजस्वी जी, हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है “क्रिकेट, टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते।”
उन्होंने कहा पाकिस्तानी कट्टरपंथियों के लिए मन में सहानुभूति और बांग्लादेशी हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर उनके मुख से एक शब्द नहीं। राष्ट्रीय जनता दल में स्पष्ट मापदंड है कि “पाकिस्तान व उसके हितैषियों” को प्रसन्न रखो तभी सांसद, विधायक या एमएलसी बनाये जाओगे।
विवेक ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर जिस प्रकार आतंकी हमला हुआ था, उसे किसी ने नहीं भूला है। अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा प्रथम है। तेजस्वी यादव तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें और सोच समझ कर बोलें।