प्रमुख खबरेंफिल्मी दुनिया

*अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” का ट्रेलर हुआ रिलीज़, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर है ट्रेलर*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा के चहेते अभिनेता अरविंद अकेला “कल्लू”, मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म मनोरंजन, हास्य और रोमांस से भरपूर है और दर्शकों को गुदगुदाने वाली है। फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह, डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं। फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया है, जो भोजपुरी सिनेमा में अपनी खास पहचान रखते हैं।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=MwZoTTDN2ls

निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने बताया कि फिल्म “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” एक पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें हास्य और भावनाओं का शानदार मिश्रण है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। राज किशोर प्रसाद ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने इस प्रोजेक्ट को जीवंत बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की है। उन्होंने विशेष रूप से अरविंद अकेला “कल्लू”, मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता के अभिनय की तारीफ की।

उन्होंने आगे कहा, “हमने फिल्म की कहानी को दर्शकों से जोड़ने की कोशिश की है। इसका निर्देशन एक ऐसी शैली में किया गया है, जो हर दर्शक को आकर्षित करेगा। हमारे पास बेहतरीन कलाकारों के साथ एक मजबूत तकनीकी टीम भी है, जिसने फिल्म को उच्च गुणवत्ता का बनाया है। उम्मीद है कि “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी और यह फिल्म उन्हें हंसी और खुशी से भर देगी। उन्होंने दर्शकों से सिनेमाघरों में आकर इस अनोखी फिल्म का आनंद लेने की अपील की।

आपको बता दें कि इस फिल्म में अरविंद अकेला “कल्लू” मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता उनकी सह-कलाकार हैं। माया यादव, रोहित सिंह मटरू और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी एक पति-पत्नी के रिश्ते की मजेदार उलझनों और उनके हास्यपूर्ण संघर्षों को दिखाती है। फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। संगीतकार ओम झा ने फिल्म के गानों को सुरों से सजाया है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा ने दिल को छूने वाले गाने लिखे हैं। छायांकन समीर सैयद और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है, जो फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं । इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। दमदार डायलॉग, शानदार अभिनय और मजेदार कहानी इसे भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए मनोरंजन का परफेक्ट डोज़ बनाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button