*झारखंड में लौट रही है इंडिया सरकार: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह।….*
झारखंड चुनावी दौरे से लौटे डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा बनेगी इंडिया की सरकार
मुकेश कुमार/झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के दो दिवसीय प्रचार से लौटे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार वापस से झारखंड में सत्ता में आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकार के प्रति आम लोगों में जबरदस्त समर्थन है और लोगों ने मन बना लिया है कि वापस से महागठबंधन की सरकार को झारखंड में स्थापित करना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार दौरे करके चुनाव में हेमंत सोरेन को मजबूती प्रदान कर दी है। अंतिम चरण में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों के जीत के लिए वें आश्वत हैं और उनके पक्ष में कई बैठकों और रैलियों को संबोधित करने के बाद सघन जनसंपर्क और डोर टू डोर कैंपेन में भी मैं शामिल रहा जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जमीन पर भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है और आम जनता हेमंत सोरेन को फिर से सीएम का पद देने जा रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण से यह साफ दिख रहा है कि जनता जागृत है और उन्हें पूंजीपतियों के आठों गिरवी रखने वाले भाजपा के खिलाफ ही जनादेश देने का मन है। हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है और पिछले कार्यकाल में जिस मजबूती से हमने झारखंड के वर्षों से लंबित कार्यों को सुचारू रूप से सुधारवादी कदमों से बेहतर क्रियान्वयन किया है उसका परिणाम हमें जरूर मिलेगा।