C.B.I.

अवैध खनन मामला : CBI ने 20 ठिकानों पर रेड कर जब्त किये 60 लाख कैश, एक किलो सोना और चांदी के जेवरात…

ओमप्रकाश/रांची //झारखंड में अवैध खनन मामले में CBI ने आज झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत 3 राज्यों में 20 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 60 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना,1.2 किलो चांदी के आभूषण और 9 मम की 61 जिंदा गोली बरामद किए गए हैं।

सीबीआई के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई झारखंड राज्य में संगठित अवैध पत्थर खनन से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में झारखंड (रांची में तीन स्थान, गुमला में एक और साहिबगंज में 13 ठिकाने), पश्चिम बंगाल (कोलकाता में दो ठिकाने) और बिहार (पटना में एक ठिकाना) सहित 3 राज्यों में फैले लगभग 20 जगहों पर एक साथ रेड की गयी है। अब तक की छापेमारी में कुल 60 लाख रुपये से अधिक नकद, 1 किलो से अधिक सोना, 1.2 किलो चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, 61 जिंदा कारतूस (9 एमएम), संपत्तियों से संबंधित बिक्री विलेख, निवेश और शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौते के कागजात और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सीबीआई के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई की टीम ने मंगलवार को एक साथ झारखंड में अवैध खनन केस में ईडी के केस में संदिग्ध प्रेम प्रकाश के अलावे प्रेम प्रकाश के सीए जे जयपुरियार, साहिबगंज के पूर्व डीएमओ विभूति प्रसाद के साथ साथ कोलकाता में सीटीएस कंपनी के निदेशक संजय जायसवाल और साहिबगंज में पत्थर कारोबार से जुड़े रवींद्र वर्मा, भगवान भगत, टिंकल भगत, पतरू सिंह, प्रकाश यादव समेत दर्जनों कारोबारियों के यहां छापेमारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button