अनुमंडल पदाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण के लिए ई केवाईसी में तेजी लाने का दिया निर्देश।..
राशन कार्ड बनाने में अवैध वसूली एवं गलत एंट्री करने वाले बिचौलियों एवं साइबर कैफे पर कार्यवाही की चेतावनी।...
वेंकटेश कुमार/ अनुमंडल पदाधिकारी , जहानाबाद, श्री राजीव रंजन सिंहा के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश की किया गया कि ई0 केवाईसी में तेजी लायें तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत ई0 केवाईसी करना सुनिश्चित करें।
छठ महापर्व में प्रवासियों के घर लौटने के मद्देनजर केवाईसी करने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देशित करने का आदेश दिया गया है ।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि ई0 केवाईसी नहीं करने पर भविष्य में राशन कार्ड से लाभुक का नाम विलोपित कर दिया जाएगा ।इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से निष्पादन कर दिया जाता है अतः आमजन बिचौलियों के झांसे में नहीं आए, साथ ही बिचौलियों या साइबर कैफे को भी चेतावनी जारी की गई है कि यदि कोई भी अवैध रूप से राशन कार्ड बनाने हेतु पैसे की वसूली करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।