लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया: जगदानन्द सिंह।…
भाजपा में सटोगे तो आरक्षण से कटोगे: शक्ति सिंह यादव।..
सोनू कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने सर्वलोकहित समाज पाटी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 विजय बहादुर मौर्य के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय की धारा को समर्थन देने का सर्वलोकहित समाज पार्टी संगठन ने जो निर्णय लिया है, इससे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती मिलेगी। 2024 के विधान सभा उपचुनाव में सभी चार विधान सभा सीटों रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी विधान सभा उपचुनाव में बिना शर्त समर्थन सर्वलोकहित समाज पार्टी संगठन की ओर से महागठबंधन के प्रत्याशी को देने का निर्णय जो स्वागत योग्य कदम है।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम भी उपस्थित थे।
श्री जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि उन्माद को आज जिस तरह से सरकार के स्तर से बढ़ावा दिया जा रहा है, यह कहीं से उचित नहीं है। इस तरह के कार्यों से देश को कमजोर किया जा रहा है। जबकि लालू जी ने अपने विचारो और कार्यों से देश के सभी वर्गों को एकजुट करने का जो संकल्प लिया उसे सरजमीन पर उतारा और सभी को भारत की गंगा जमुनी संस्कृति की मजबूती के लिए कार्य करने की पे्ररणा दी। चाहे जितना भी कष्ट सहना पड़ा हो लेकिन लालू जी कभी भी उन्मादी शक्तियों के सामने नहीं झूके और उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि उन्माद और नफरत के माहौल से देश में एकता नहीं हो सकती है। इसके लिए सभी को भाईचारा और आपसी मेल मोहब्बत से देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी जी के नेतृत्व में जो नौकरी, रोजगार तथा 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करके महागठबंधन सरकार ने जो कार्य किये गये, वह इतिहास में दर्ज है। लेकिन भाजपा किस तरह से नौकरी, रोजगार और आरक्षण को छीनने का कार्यक्रम चला रही है, यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इन्होंने भाजपा के नारों के जवाब में कहा कि ‘‘भाजपा में सटोगे, तो आरक्षण से कटोगे’’ यह बात सभी पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को याद रखनी चाहिए ,क्योंकि लड़ाई बड़ी है और यह तब तक चलेगी जब तक देश से साम्प्रदायिक शक्तियों को जड़ से उखाड़ नहीं दिया जाता है और सामाजिक न्याय की धारा जो लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में स्थापित की गई थी उसको मजबूती प्रदान नहीं किया जाता है तब तक हमारा संघर्ष और आन्दोलन चलता रहेगा।
इस अवसर पर सर्वलोकहित समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मौर्य, श्री गोपाल जी सिंह मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री सुदामा सिंह मौर्य, जिलाध्यक्ष, कैमूर, भभुआ, श्री रमेश सिंह मौर्य, युवा जिलाध्यक्ष, कैमूर, श्री नागेन्द्र सिंह मौर्य, सक्रिय सदस्य, श्री पशुपति कुमार मौर्य, सक्रिय सदस्य, श्री सुदर्शन सिंह, जिला प्रवक्ता, कैमूर, श्री रोहित मौर्य, सक्रिय सदस्य, श्री संतोष कुमार मौर्य, सक्रिय सदस्य, श्री दीपनारायण सिंह मौर्य, सक्रिय सदस्य, श्री अशोक कुमार मौर्य, सक्रिय सदस्य, श्री अंगद कुमार मौर्य, सक्रिय सदस्य शामिल थे। सभी ने कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार और चुनाव अभियान चलायेंगे। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री उपेंद्र चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।