जयंती समारोहझारखण्डताजा खबर

हेमंत विश्व शर्मा को परंपरा और प्रयोग नामक स्वलिखित पुस्तक भेंट किया – अशोक भगत

नवेंदु मिश्र

रांची – विकास भारती के राँची अवस्तिथ कार्यालय पर असम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का आगमन हुआ।
इस दौरान उन्हें अपनी स्वलिखित पुस्तक “परंपरा और प्रयोग” व अंग वस्त्र भेंट किया। उन्होंने कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों का हाल-चाल जाना व सभी से उत्साह पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने का आवाहन किया। हम सभी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी लोग पूरी तन्मयता से भारत भूमि के लिए कार्य कर रहे हैं और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाना ही हम सभी का उद्देश्य भी है और उसी के अनुरूप सभी कार्य सुचारू ढंग से चल रहे हैं,उस बात पर उनकी प्रसन्नता देखने लायक थी। मुझे लगता है कि हेमंत विश्व शर्मा से जो एक बार मिले वह मंत्र मुग्ध हो ही जाएगा । एक अजब तरह का व्यक्तित्व है उनका, जो बहुत लोगों के लिए अनुकरणीय भी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!