*स्मार्ट मीटर के खिलाफ 16 को कांग्रेस का जिला मुख्यालयों में मार्च और प्रदर्शन*

बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर के खिलाफ होगा कांग्रेस का बुधवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार कांग्रेस का 16 को राज्यव्यापी प्रदर्शन
कृष्णा कुमार/बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रही है। जनजागरण अभियान के बाद अब अगली कड़ी में 16 अक्टूबर दिन बुधवार को राज्यव्यापी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रत्येक जिला में प्रभारियों की नियुक्ति की है जो 16 को अपने जिले में वहां के स्थानीय जिलाध्यक्ष के साथ बिजली विभाग के कार्यालय तक मार्च और उसके बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी तय की जा चुकी है। इसी के तहत आगामी 16 अक्टूबर दिन बुधवार को राज्यव्यापी सभी जिला मुख्यालयों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन होना सुनिश्चित हुआ है। कल सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ताकि इस निरंकुश सरकार को गरीबों के खून चुसवा मीटर से निजात दिलाया जा सकें। इससे पहले नालंदा और कैमूर जिला मुख्यालयों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जनजागरण अभियान का नेतृत्व किया। एक हफ्ते तक राज्य के विभिन्न जिला में ये जनजागरण अभियान लगातार संचालित की गई।