ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

पटना डेस्क/हरियाणा और J&K में वोटों की गिनती आजः BJP को सत्ता बचाने की आस तो ‘INDIA’ के भी बड़े हैं ख्वाब!*

*1* सार्वजनिक जीवन के 23 वर्ष पूरे होने पर पीएम ने जताया आभार; कहा- पार्टी की महानता थी जो दी जिम्मेदारी

*2* नक्सलवाद पर शाह ने 8 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, कहा- इस साल छत्तीसगढ़ में 194 नक्सली मारे गए, युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील

*3* जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों का रिजल्ट आज, 5 एग्जिट पोल में NC-कांग्रेस, तो 5 में हंग असेंबली; 10 साल बाद बनेगी नई सरकार

*4* हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक,या 10 सालों का कांग्रेस का वनवास टुटेगा, अधिकतर एग्जिट पोल में इस बार कांग्रेस की बढ़त के साथ सरकार,कुछ घंटों में मतगणना जारी

*5* प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, रत्नागिरी स्टेशन की छत उद्धघाटन से पहले ही ढह गई, अटल सेतु को जोड़ने वाली सड़क में दरारें पड़ गई, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई,महाराष्ट्र में सरकार ने भ्रष्टाचार किया, जनता जल्दी ही हिसाब करने जा रही है

*6* मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत, फेज-1 के तहत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे के बीच चली मेट्रो; PM ने किया था उद्घाटन

*7* महाराष्ट्र (अकोला): ऑटो रिक्शा और बाइक में टक्कर की वजह से दो समुदाय भिड़े, वाहनों को फूंका; जमकर पथराव भी हुआ

*8* शरद पवार ने सोमवार को संकेत दिया कि भाजपा और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के और भी नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ सकते हैं। शरद पवार का यह बयान तब सामने आया है, जब हर्षवर्धन पाटिल ने भाजपा को छोड़कर उनकी पार्टी का दामन थामा है

*9* आरोप-सूरत के दलित-आदिवासी आश्रम में 35 छात्राओं का यौन शोषण, प्रिंसिपल लड़कियों को नहाते देखता, दवा देने के बहाने छेड़छाड़ करता था

*10* कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ ठगने वाले राजीव कुमार दुबे ने सोमवार को सरेंडर कर दिया है, दोपहर करीब 4 बजे कानपुर में डीजीपी साउथ अंकिता शर्मा के आफिस पहुंचा और सरेंडर कर दिया

*11* त्योहारों में झटका: टमाटर 100 के पार, आलू, प्याज, लहसुन, धनिया व खीरे ने भी बिगाड़ा आम आदमी का बजट

*12* हिज्बुल्लाह ने दागी 135 घातक ‘फादी-1’ मिसाइल, दहल उठा इजरायल, अबतक का दूसरा सबसे बड़ा हमला

*13* IPO नहीं लाएगी हीरो मोटर्स, कंपनी ने SEBI को दिया एप्लिकेशन वापस लिया, 900 करोड़ रुपए जुटाने का था प्लान
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button