झारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

बरवाडीह, चोपन, चुनार पैसेंजर ट्रेन फिर से होगी शुरू – सांसद

नवेन्दु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 03603/03604 को पुनः परिचालन प्रारंभ करने की अधिसूचना रेलवे बोर्ड के द्वारा आज प्रदान कर दी गयी है। बहुत जल्द उक्त ट्रेन के परिचालन संबंधी तिथि निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में माननीय सांसद ने लोकसभा में नियम 377 एवं शून्य काल के तहत मामले को लगातार उठाया था एवं माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था। विदित है कि कोविड-19 के दौरान बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दी गयी थी। उक्त ट्रेन के परिचालन बंद हो जाने के कारण पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। यहां की जनता के द्वारा लगातार इस ट्रेन को प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी।

इसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी एवं माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button