ताजा खबर

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन;  प्रमंडलीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा…

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, देश-दुनिया के नामी-गिरामी कलाकार देंगे प्रस्तुति
प्रवेश एवं निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिएः आयुक्त ने पदाधिकारियों को दिया निदेश
प्रशासनिक दृष्टिकोण से सभी तैयारी समय से पूर्ण की जाएगी; पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनातः जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आयुक्त के संज्ञान में लाया गया
उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः आयुक्त
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /
पटना, -श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में दशहरा महोत्सव, 2024 का भव्य आयोजन होगा। आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने कहा कि दिनांक 05 अक्टूबर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन संध्या 06.30 बजे से इसकी शुरूआत होगी। आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने कहा कि ‘‘दशहरा महोत्सव’’ के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।
संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार-सह-प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना श्री मनोज कुमार चौधरी द्वारा एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया जाता है। प्रभारी पदाधिकारी ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि 2018 के बाद दशहरा महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था। विगत वर्ष 2023 से इसकी पुनः शुरूआत की गई। उन्होंने इस साल के आयोजन में तिथिवार विभिन्न कार्यक्रमों की विवरणी, भाग ले रहे कलाकारों तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में विस्तार से बताया।
डीएम डॉ. सिंह ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि जिला प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तेजी से सभी तैयारी की जा रही है। दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा की अचूक व्यवस्था रहेगी। सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए बेहतर ट्रैफिक प्लान रहेगा।
आयुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी आते हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया कि दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। पेयजल की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम एवं टैंकर के साथ-साथ भवन निर्माण विभाग द्वारा संस्थापित सभी पेयजल सुविधाओं को क्रियाशील रखें। पाटलिपुत्र अंचल, पटना नगर निगम द्वारा नियमित साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी को टीम तैनात करने का निदेश दिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त ने निदेश देते हुए कहा कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। पेसू निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिए। त्रुटिरहित सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से मानकों के अनुसार पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। महिला दर्शकों की सहायता के लिए महिला कर्मियों एवं महिला दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया जाए। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की स्पॉट ब्रीफिंग की जाए ताकि वे दृढ़ता परन्तु विनम्रता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
आयुक्त ने कहा कि यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था रखेंगे। जिला अग्निशाम पदाधिकारी द्वारा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अग्निशामक दस्ता की तैनाती की जाएगी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दशहरा महोत्सव, 2024 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। देश-विदेश के नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रख्यात हास्य कवि, कॉमेडियन, बॉलीवुड गायक एवं गायिका तथा बैंड ग्रुप भाग ले रहे हैं। पार्श्व बॉलीवुड गायक विनोद राठौड़, बॉलीवुड गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ, कॉमेडियन एहसान कुरैशी, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा तथा यूफोरिया बैण्ड द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को प्रदत्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री गौरव कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री विनय कुमार ठाकुर, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री राजेश रौशन, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत के कार्यपालक अभियंतागण तथा अन्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button