ताजा खबर

समय रहते डाइबिटीज के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है।…

अमित कुमार/डाइबिटीज जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है और आज इसकी स्थिति ऐसी है कि हर घर डाइबिटीज से पीड़ित हो रहा है । इस समय जो जीवन शैली है खासकर मिलावटी खाद्य पदार्थ और आरामदायक ज़िन्दगी उसमें डाइबिटीज होना आम बात है । एक बात और है कि डाइबिटीज के लक्षण को लोग इग्नोर करते हैं जिससे डाइबिटीज होने का खतरा और बढ़ जाता है । अतः अगर आपको लग रहा कि कमजोरी है , बार बार पेशाब महसूस हो रहा है अचानक बजन गिरने लगा और थकान महसूस हो रही है तो आप ब्लड सुगर की जांच एक बार जरूर करा लें इससे आपको डाइबिटीज के बारे में पता भी चल जाएगा। उक्त बातें आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत गांधी जयंती को पूर्व अवसर पर जियोलाजिकल विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी ने कही । डाइटिशियन चेतन ने सभी से अपील करते हुए कहा कि खानें पीने का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है हमारे शरीर पर अतः संयमित होकर भोजन करें । आस्था फाऊंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि आस्था फाऊंडेशन हमेशा लोगों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है । आज यह आयोजन इसी का हिस्सा है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!