प्रमुख खबरें

एमएसएमई के केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई के राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने एमएसएमई डीएफओ, ओखला में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय,एमएसएमई, के केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई के राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने एमएसएमई डीएफओ, ओखला में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। एमएसएमई-डीएफओ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, लघु उद्योग निकायों, बैंकरों, वकालत समूहों और श्रमिकों की भागीदारी और सहयोग देखा गया।

अपने संबोधन में श्री मांझी ने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कार्यस्थल पर स्वच्छता से उत्पादकता और दक्षता बढ़ती है। यह जरूरी है कि सभी अधिकारी स्वच्छता को अक्षरशः अपनाएं सुश्री शोभा करंदलाजे ने अपने संबोधन में कार्यस्थल और कार्यस्थल से बाहर स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक ऐसी गतिविधि है जिसे पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए। यह आवश्यक है कि पौधे के जीवनकाल के दौरान उसकी उचित देखभाल की जाए। पेड़ लगाने से मिट्टी का कटाव रुक सकता है। इसके अतिरिक्त, वे विभिन्न प्रदूषकों को अवशोषित करते हैं, जिससे भूमि, जल और वायु स्वच्छ बनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता अच्छे मानसिक स्वास्थ्य में योगदान दे सकती है।
*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!