Uncategorized

*नवादा में दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस सौंपेगी सीएम को 5 सूत्री मांग पत्र: के राजू।..*

*नवादा कांड को लेकर कांग्रेस सीएम को सौंपेगी मांग पत्र: के राजू*

कृष्णा कुमार:-बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक के राजू और एससी व एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश लिलोठिया ने नवादा में दलितों के साथ हुए उत्पीड़न पर दौरा कर लौटने के बाद संवाददाता सम्मेलन में घटना की निंदा करते हुए पीड़ितों के लिए 5 सूत्री मांग पत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

कांग्रेस के एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक के राजू ने कहा कि इस संवाददाता सम्मेलन के बाद होने वाली बैठक में आने वाले एक साल के लिए मेरे प्रभार वाले सभी प्रकोष्ठों को एक्शन प्लान दिया जाएगा जिससे सभी प्रदेश, ज़िला और प्रखंड तक उनको टास्क दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने संविधान रक्षक मिशन अभियान को लेकर बताया कि लाखों लोगों को संविधान के रक्षा के लिए हम ट्रेनिंग देंगे और संविधान की रक्षा करने का ज़िम्मेदारी बतायेंगे। साथ हो उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जिसने जातीय जनसंख्या कराने वाला राज्य है। इसलिए एक्स रे अब हमारे हाथ में है और हमारे नेता राहुल गांधी लगातार इसे उठाते हैं तो अब एक्स रे के बाद कैसे सुधार हो उसके लिए ऐसे कम्यूनिटी के लिए अब दवा की व्यवस्था करना है। केवल यह दस्तावेज नहीं है बल्कि सरकार उसको कैसे लागू करे इसके लिए एक महीने तक यह अभियान चलेगा। बिहार के सभी एससी विधानसभा में लीडरशिप प्रोग्राम शुरू करेंगे जिससे पंचायत, प्रखंड और ज़िला स्तर पर इस समाज के लोगों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने में कांग्रेस पार्टी मज़बूती से कार्य करेगी। नवादा की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस केस को लेकर न्यायिक टीम गठित करेगी जो यह तय करेगी कि इस सरकार के द्वारा इस केस का कैसे रोज़ाना प्रोग्रेस है और कहीं कमी लगी तो हमारी पार्टी लीगल समर्थन पीड़ितों को देगी। साथ ही पांच सूत्री मांग पत्र में आश्रय घरों में समुचित व्यवस्था दुरुस्त करें, हमारे एससी एसटी प्रकोष्ठ ने वहां कम्युनिटी किचन शुरू कर रहे हैं, तीन महीने के लिए ये लोग काम पर नहीं जा सकते हैं तो सरकार उनके लिए तीन महीने के लिए भत्ता मुआवजे के रूप में दें, उनका घर निर्माण कराएं और सबसे महत्वपूर्ण जो जमीन का विवाद है उसको सुलझाकर उन्हें सामान्य रूप से रहने का अधिकार सरकार दें। इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।

एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्ज़ुन खड्गे के नेतृत्व में बहुजन विचारधारा के ऊपर काम कर रही है। बिहार में गाँव, घर परिवार में महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी को जानने पहचानने वाले लोग हैं। नवादा में हुए मूलनिवासियों के साथ उत्पीड़न और आगजनी की घटना से मर्माहत है। मौजूदा सरकार इस देश के संविधान को दरकिनार करने पर तुली है। हमारी पार्टी बाबा साहब के बनाएँ संविधान को सम्मान देती है और उनके अनुसार चलती है। इस देश की मौजूदा सरकार तानाशाही करके महिला, युवा, किसान और बेरोज़गार के ख़िलाफ़ रोज़ जुल्म कर रही है जबकि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार इनके लिए उचित मंचों से आवाज़ बुलंद करने का काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में राज्य में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ “संविधान रक्षक अभियान” हमारे द्वारा विधिवत तरीक़े से लांच किया जाने वाला है उसको लेकर विस्तार से जल्द आप सबको बतायेंगे।

प्रेस ब्रीफिंग के बाद एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन राजेश कुमार, अल्पसंख्यक विभाग के उमेर खान, ओबीसी विभाग के कुंदन गुप्ता और अति पिछड़ा विभाग के अनुराग चंदन के साथ एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय संयोजक के राजू के साथ व्यापक बैठक हुई।

प्रेस ब्रीफिंग में एआईसीसी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोटिया, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधायक राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास श्याम सुंदर सिंह धीरज, ब्रजेश पांडे राजेश राठौड़ , लाल बाबू लाल ,ब्रजेश प्रसाद मुनन, जेबा जी ,शरवत जंहा फातिमा, आनंद माधव , उमेर खान ,अनुराग चंदन ,बी के रवि , सौरभ सिन्हा ,कुंदन गुप्ता, अशोक गगन मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button