District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : छह माह के बाद शिशुओं को मां का दुध के साथ अनुपूरक आहार जरूरी: डीपीओ

आइसीडीएस कार्यालय प्रांगण में पोषण मेला का हुआ आयोज

अररिया, 21 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड में पोषण अभियान के तहत आइसीडीएस कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का उदघाटन डीपीओ सह सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास व एलएस उषा कुमारी, बबिता कुमारी, रूपम कुमारी, सोनाली कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्री का से सजाई गई थी। पोषण मेला में ग्रामीण गर्भवती, धात्री महिलाओ के अलावे सेविकागन भी मौजूद थी। पोषण मेला को संबोधित करते हुए डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने बताया कि सही पोषण देश रोशन, माँ का दूध अमृत समान होता हैं। उन्होंने सही पोषण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि बच्चो के सही पोषण से ही उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं व बच्चो के लिये मां का दूध अमृत के समान होता हैं। जो बच्चों को बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करती हैं। इस क्रम में डीपीओ सह सीडीपीओ ने गर्भवती महिलाओं को गोद भराई व अन्नप्रशासन कार्यक्रम भी धूमधाम से आयोजित की इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं ने नियमित आहार, समय पर टीटी का टीका लेना कि भी बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद बच्चों को सबसे पहले मां का पीला, गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए जो उन्हें बच्चो से लड़ने की क्षमता प्रदान करती हैं। इस क्रम में डीपीओ ने छह माह से ऊपर के बच्चो में सही पोषण से बच्चो की लंबाई, वजन, मस्तिष्क के विकास के साथ साथसभी अंगों का विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि छह माह तक बच्चो को केवल मां का दूध ही देना चाहिए। उस के बाद ऊपरी आहार नरम दाल, दलिया, चावल व रोटी मसल कर देना चाहिए। पोषण मेला में बच्चो को दी जाने वाली खाद्य सामग्री भी सजाई गई थी। पोषण मेला में रंगोली भी बनाई गई थी। पोषण मेला में फ़िया फाउंडेशन की ओर से हाथ धुलाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साफ में डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास व उत्तम कुमार ने साफ सफाई के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एलएस उषा कुमारी, बबिता कुमारी, रूपम कुमारी, सोनाली कुमारी, सुमन कुमारी, मीणा कुमारी के अलावे सुनील कुमार, प्रणव कुमार, तुलसी कुमारी, रेणु कुमारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button