ताजा खबर

नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत कृष्णा नगर नदी तट पर स्थित बस्ती में घटित घटना से संबंधित ।

पटना डेस्क/घटना की विवरणीः-➤ दिनांक 18.09.2024 को लगभग 07:00 बजे अपराह्न में सूचना प्राप्त हुई कि नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत कृष्णा नगर नदी तट पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी किया गया है।

> त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी.. अंचल अधिकारी, नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर-2 एवं अग्निशमन दस्ता दल अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचे जिला पदाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा भी घटनास्थल का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। अग्निशमन दस्ता एवं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर गृह क्षति पाया गया। कोई मानव क्षति नहीं पाया गया।

> घटनास्थल पर उपस्थित श्री व्यास मुनि, पिता श्री संजय मांझी ने बताया कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट संख्या 22/1955 व्यवहार न्यायालय, नवादा में चल रहा है।

➤ श्री व्यास मुनि से घटित घटना के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि नंदू पासवान पिता स्व० सौखी पासवान पन्नू पासवान पिता स्व० सौखी पासवान, शिव पासवान, पिता स्थ० जगदीश पासवान, श्रवण पासवान, पिता सुमेश्वर पासवान एवं अन्य सभी ग्राम प्राण बीघा थाना मुफस्सिल, जिला नवादा तथा यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद पिता स्व० खीरू चौहान तथा आशीष यादव, पिता देवन यादव सभी ग्राम लोहानी बिगहा मुफस्सिल थाना नवादा एवं दशरथ चौहान ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान मिथिलेश चौहान एवं यदुनंदन चौहान सभी के पिता स्व० चौठी चौहान सा० रघुनाथपुर, थाना रूहुई. जिला नालन्दा एवं अन्य के द्वारा उक्त आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

उक्त घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 372/24 दिनांक 19.09.2024 धारा-191(2)/191(3)/190(1)/109(1)/352/351(2(3)/326(G)/303(2)/111(3)/61(2) (a) BNS 2023 तथा 27 आर्म्स एक्ट एंव 3 (1) (f) (g) (r) (s) (w)/3(2)(v-a)/3(2)(v) SC/ST Act के तहत 28 नामजद एंव अन्य के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है।

➤ घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा एक SIT टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा विभिन्न स्थलों पर छापामारी कर मुख्य अभियुक्त नंदू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तारी किया गया है। गिरफ्तारी के क्रम में दोषियों के पास से 03 देशी क‌ट्टा 03 मिस्ड फायर राउण्ड 02 खोखा 01 पिलेट एंव 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अन्य दोषियों के विरुद्ध SIT द्वारा विभिन्न जगह छापेमारी की जा रही है। गठित SIT एवं संलग्न पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। FSL टीम द्वारा घटनास्थल पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जा रहा है।

> अद्यतन आगजनी से प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राशन / भोजन / पॉलिथीन एवं अस्थाई निवास की व्यवस्था की गई है। सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में कुल 34 परिवार के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें 21 घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हैं एवं 13 घर आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। उक्त के अतिरिक्त प्रभावित 34 परिवारों को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रावधान के तहत निम्नलिखित राहत राशि भी उपलब्ध कराई गई है

उक्त घटित घटना स्थल पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पालीबार की गई है एवं सघन गश्ती की जा रही है। वरीय स्तर से निगरानी भी रखी जा रही है।

वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है एवं सत्त निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त हो

तो अविलंब जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन नवादा से साझा कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button