प्रमुख खबरें
भाकपा की जांच टीम ने नवादा का किया दौरा…
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जांच टीम ने नवादा की घटना का जायजा लिया। जांच टीम में भाकपा विधायक दल के नेता एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष का॰ सूर्यकान्त पासवान, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव का॰ जानकी पासवान एवं नवादा जिला के सचिव का॰ प्रो. जयनंदन सिंह आदि शामिल थे। जाँच दल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। जांच टीम ने कहा है कि बिहार के नवादा जिला के दौर गांव के कृष्णानगर टोले में बुधवार रात दबंगों के द्वारा महादलित परिवारों के 80 से ज्यादा घरों को फूंक दिया गया। इस घटना में महादलितों के मिट्टी, बांस व फूस से बने घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना में एक जान भी गयी है। पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने घरों में आग लगाने के साथ-साथ फायरिंग भी की। जाँच टीम ने जिला प्रशासन एवं सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी करवाई एवं पीड़ित को आवास बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने की मांग की। जांच टीम में शामिल भाकपा विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। दलितों के घर उजाड़े जा रहे हैं। दलितों के घरों को आग के हवाले किया जा रहा है। पूरे बिहार में नीतीश कुमार की सरकार दलित उजारों अभियान चला रही है। नवादा से पहले पटना के फतुहा में दलितों के सैकड़ों घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। राज्य के कई जिलों में दलितों के घर उजाड़े जाने की सुचना है। सरकार दलित उजारों अभियान पर तत्काल रोक लगाए और भूमिहीन दलितों को बास का पर्चा निर्गत करे। नवादा की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।