स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 शंभुनाथ सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जद(यू0) का थामा दामन जद(यू0) के खत्म होने का दावा करने वाली राजद को लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारा- उमेश सिंह कुशवाहा
पटना डेस्क/बुधवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 शम्भूनाथ सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पर्ची देकर जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, माननीय विधानपार्षद श्री भीष्म सहनी, पूर्व विधायक श्री रमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार, श्री राहुल खण्डेलवाल, श्री चंद्रिका सिंह दांगी एवं अन्य मौजूद रहे।
इस मौके श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विरोधियों द्वारा लगातार हमारी पार्टी के विषय में भ्रामक दावे किए जा रहे थे लेकिन चुनाव परिणाम ने सभी के जुबान पर ताला जड़ दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ई0 शम्भूनाथ सिन्हा और उनकी पूरी टीम जद(यू0) परिवार में शामिल होकर सामाजिक न्याय के साथ विकास की धारा को मजबूत बनाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार दिन-रात बिहार की तरक्की को लेकर विचारमग्न रहते हैं। नीतीश सरकार के ईमानदार प्रयासों से अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक विकास की किरण पहुंची है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री सतीश शर्मा, डाॅ0 संजय कुमार, पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री सुबोध प्रसाद यादव, श्री अनिल कुमार नाग, श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री अभय पाण्डे, श्री राजकिशोर सिंह, श्री राजीव सिंह, रविंद्र सिंह एवं सैकड़ों लोग थे।