बाबा गणिनाथ की 40 वीं जयंती वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाई
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर: पलामू जिला स्थित टाउन हॉल में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा शाखा मेदिनीनगर के तत्वावधान में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती सह 40 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा हवन यज्ञ एवं मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के तत्पश्चात महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाया गया।इसके बाद शहर में भव्य झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिला अध्यक्ष प्रभात गुप्ता ने कहा कि समाज में आपसी एकता हर हाल में होनी चाहिए। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।जिला के महामंत्री मनोहर कुमार लाली ने कहा की सरकार हलवाई समाज को मान सम्मान देने का काम करें नहीं तो समाज के लोग हक अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में समाज के बच्चों के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता गीत संगीत नृत्य सहित अन्य तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने बाबा गणिनाथ के आदर्शों एवं संदेशों को उपस्थित लोगों के बीच रखा. सभी ने जीवन पथ पर उनके आदर्श एवं संदेश को चरितार्थ करने का संकल्प लिया।वही मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने कहा कि बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रकाट्य शनिवार को हुआ था. इसलिए शादी-विवाह व मांगलिक कार्य में उनकी विशेष पूजा शनिवार को होती है, जिसे सुंदरी पूजा कहते हैं. सुंदरी पूजा में 14 देवी-देवताओं की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के समर्थक थे. समाज में प्रेम, सद्भाव, सेवा, त्याग तथा परोपकार का संदेश देते थे।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता,पूजा कमेटी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता,संरक्षक ब्रजेश कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रदेश मंत्री दसरथ प्रशाद गुप्ता ,अनूप गुप्ता,शंकर शाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदास साहू सहित अन्य हलुआई समाज के लोग उपस्थित थे।