जिला केंद्र में दुर्गा वाहिनी का पथ संचलन और प्रखंड स्तर पर दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम का नेतृत्व मातृ शक्ति के द्वारा
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर- आज विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में परिषद _ बजरंग दल और इसके आयाम से जुड़े इकाइयों के प्रमुख दायित्व वान अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रांत सह मंत्री _ सह _ प्रांत बजरंग दल संयोजक रंगनाथ महतो की सहभागिता रही और उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं का विस्तार से मार्ग दर्शन किया।आगामी 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के मध्य दुर्गाष्टमी कार्यक्रम करने की योजना बनी है। जिला केंद्र में दुर्गा वाहिनी का पथ संचलन और प्रखंड स्तर पर दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के बहनों का नेतृत्व में की जाएगी। लोकसभा निर्वाचन में मतदाता जागरण की दृष्टि से प्रत्येक पंचायत से दो दो कार्यकर्ताओं का नाम मोबाइल नंबर सहित सूचीबद्ध करके जिला मंत्री को प्रखंड के द्वारा भेजा जाएगा। साथ ही जिला में चल रहे सेवा कार्यों को सूचीबद्ध कर, सुचारू रूप से चलाने की योजना पर भी विचार विमर्श किया गया।इसके साथ 16/17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, और 09 नवंबर को गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनी। गोपाष्टमी कार्यक्रम स्थानीय गौशाला में आयोजित की जाएगी। देसी नस्ल के गोवंश का संवर्धन तथा जैविक खेती पर व्याख्यान आयोजित करने की योजना भी बनी है। इन सब के अलावा अन्य आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इन सभी कार्यक्रमों को सुनियोजित ढंग से करने और योजना बनाने हेतु, प्रखंड बैठक 16 सितंबर से 20 सितंबर के बीच प्रत्येक प्रखंड में की जाएगी। प्रखंड बैठक में प्रखंड पालक की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
आज के बैठक में विश्व हिंदू परिषद पलामू विभाग मंत्री कुमार गौरव, संगठन मंत्री विजय यादव, सह मंत्री महेंद्र नाथ, जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, अनामिका सिंह, सह मंत्री अमित तिवारी, बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु पांडेय, अमलेश पासवान, बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, शीतल तिवारी, विवेक कुमार, धर्म प्रसार प्रमुख विनय गुप्ता, बजरंग दल जिला सह संयोजक हिमांशु पांडेय, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, पूर्ण कालिक संतोष यादव, जितेंद्र चौरसिया, राज कुमार तिवारी, सहित संकड़ों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।