अपराधप्रमुख खबरें

अवैध शराब की छापेमारी के क्रम में कुल 595.210 लीटर विदेशी शराब जप्त ।…

गुड्डू कुमार सिंह/पवना थानाध्यक्ष, थाना के सशस्त्र बलों के साथ गश्ती में थे। उसी कम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-मनियछ से काफी मात्रा में शराब गाड़ी से कहीं दुसरे स्थान पर ले जाने वाले हैं।

उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अंचल निरीक्षक, अगिऑव के नेतृत्व में पवना थानाध्यक्ष, थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए ग्राम मनियछ स्थित पुस्ताकल के निकट खड़ी BR03R-0181 Terraño कार का तलाशी के क्रम में 102.375 लीटर अंग्रेजी शराब एवं उसी क्रम में ग्राम मनियछ के मदन चौधरी के गोदाम से तलाशी के क्रम में 492.835 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल 595.210 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त / बरामद किया गया है।

इस संबंध में पवना थाना काण्ड सं0-39/24, दिनांक-09.09.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिशेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!