ताजा खबर

साइकिल वितरण समारोह।…

श्वेता कुमारी-सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना में अध्ययनरत छात्र हरिओम कुमार एवं दीपक कुमार को आज भूमिहार महिला समाज के द्वारा साइकिल दिया गया। सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी लोगों को अंगवस्त्र व हनुमान चालीसा देकर कर सम्मानित किया।इस अवसर पर भूमिहार महिला समाज की प्रीति प्रिया, भावना भूषण, अनिता राय, ऑक्सीजन मैन गौरव राय, संगीता सिंह सहित विद्यालय सचिव उर्मिला कुमारी, कोषाध्यक्ष सुमंत सुमन्त कुमार उपस्थित रहे। आक्सीजन मैन सह समाजसेवी गौरव राय ने भूमिहार महिला समाज को धन्यवाद दिया की एक पहल पर आज दो जरुरतमंद बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराया गया। अपने संबोधन में गौरव राय जी ने कहा कि आने वाले समय में यहां के जरुरतमंद एवं प्रतिभाशाली बच्चों के लिए मेरे साथ भूमिहार महिला समाज की मातृ शक्तियां हमेशा तैयार रहेंगे। यहां के बच्चे आगे बढ़ें, मंगलकामना है। विदित हो कि आक्सीजन मैन गौरव राय जी के प्रयास से अब तक जरुरतमंद पांच सौ से अधिक बच्चों को साईकिल, स्वरोजगार के दृष्टि से एक हजार से अधिक मातृ-शक्तियों को सिलाई मशीन,दीन- दुखी, अभावग्रस्त बंधुओ के बीच,दवा,भोजन, मुफ्त इलाज जैसे कार्य निरंतर किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!