*वायरल वीडियो के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।…*
अमित कुमार/विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अररिया जिले से संबंधित अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए वायरल वीडियो हमें प्राप्त हुआ। प्राप्त वायरल वीडियो की जांच हेतु तकनिकी शाखा द्वारा वीडियो का सत्यापन किया गया तो उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर का होने की बात पता चली।
तत्पश्चात इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अमानवीय कृत्य में शामिल आरोपियों के विरुद्ध अररिया थाना कांड सं0-451/24, दिनांक-27.08. 2024 धारा-109/117(4) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई..
घटना में शामिल मुख्य आरोपी मो० सिफत, एवं रवि शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों में से अन्य 5 आरोपियो की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मो० शफात नियाजी उम्र 55 वर्ष पे०- स्व० अब्दुर रहमान, सा०- इस्लामनगर वार्ड नं0-27 थाना व जिला- अररिया
2. रवि साह उर्फ विकास साह उम्र 28 वर्ष, पे० दिनेश साह, सा०- भगत टोला थाना व जिला- अररिया