ताजा खबर

*दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जन सुराज ने लहराया परचम, पटना में अध्यक्ष सीता देवी और उपाध्यक्ष अरुणा झा ने प्रशांत किशोर की मुहिम को दिया समर्थन*

श्रुति मिश्रा/पटना । जन सुराज अभियान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशांत किशोर की अगुआई में शुरू हुए इस अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं। 2 अक्तूबर 2024 को जन सुराज अभियान एक राजनीतिक दल में परिवर्तित होने जा रहा है। इसके पूर्व पटना में 22 अगस्त को जन सुराज द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज से जुड़े पूर्व IPS अधिकारी आर के मिश्रा ने बताया कि दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थी। इसके बाद कल यानी 21 अगस्त को दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा जन सुराज के समर्थन से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। सीता देवी और अरुणा झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया और कहा कि जन सुराज मुहिम में वो प्रशांत किशोर के विचारों के साथ हैं और समाज में एक बेहतर राजनीतिक विकल्प बनें इसके लिए प्रयास कर रही हैं।

*25 अगस्त को जन सुराज से जुड़ीं हजारों महिलाएं आ रही पटना, बापू सभागार में जन सुराज महिला सम्मेलन का होगा आयोजन*

2 अक्तूबर को जन सुराज के राजनीतिक दल में परिवर्तित होने से पहले संगठन से जुड़े विभिन्न वर्गों की बैठकें लगातार पटना में आयोजित हो रही हैं। इसी कड़ी में 25 अगस्त को पटना स्थित बापू सभागार में जन सुराज से जुड़ीं महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित होने जा रही है। जन सुराज की महिला प्रवक्ता वीणा बेनीपुरी, सदफ इकबाल और प्रीति नंदनी ने इस बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे जन सुराज से जुड़ीं हजारों महिलाएं पूरे बिहार से पटना आ रही हैं। यहां जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ में जन सुराज में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर भी भी व्यापक चर्चा होगी। उन्होंने भारी संख्या में बिहार भर से महिलाओं को बापू सभागार में आने के लिए अपील भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button