District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नए एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

प्रहलाद कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में यहां और भी खेल जैसे शतरंज, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स आदि प्रचलित खेल का प्रशिक्षण प्रस्ताव विभाग को जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा

किशनगंज, 06 अगस्त, (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत नए एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात डीएम ने नारियल फोड़कर एवं गुब्बारा उड़ाकर खेल मैदान में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और बताया कि “यहां खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की पर्याप्त व्यवस्था है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ीयों को यहां तन और मन से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा ओर शुभकामनाएं दी। उक्त क्रम में प्रहलाद कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में यहां और भी खेल जैसे शतरंज, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स आदि प्रचलित खेल का प्रशिक्षण प्रस्ताव विभाग को जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे आने वाले समय में यहां से खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। उक्त केंद्र में 20 कबड्डी खिलाड़ियों को खेल विभाग, बिहार, पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के मार्गदर्शन में निपुण प्रशिक्षक द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि वह उच्च स्तरीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकेंगे। केंद्र में चयनित खिलाड़ियों का निःशुल्क पठन-पाठन, आवासन तथा पोष्टिक आहार, खेल किट्स आदि की संपूर्ण व्यवस्था है। केंद्र में कुल 16 खिलाड़ियों का नामांकन लिया गया है, शेष 4 रिक्त पद के लिए ट्रायल के माध्यम से पुनः खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यपक इंटर उच्च विद्यालय, छात्रावास अधीक्षक सुनील कुमार, कार्यालय लिपिक मनीष कुमार, चयनित खिलाड़ी एवं अन्य शिक्षक गण भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button