अजब-गजबझारखण्डराज्यविचार

मूलभूत सुविधा से वंचित है डगरा ग्राम के ग्रामीण

नवेंदु मिश्र

नौडीहा बाजार – नौडीहा बाजार प्रखंड के नक्सल प्रभावित, सुदूरवर्ती पंचायत डगरा आजादी के 76 साल के बावजूद भी मूलभूत बुनियादी सुविधा से कोसों दूर है। डगरा पंचायत के ग्रामीण केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा गरीब तबके के लोगों को प्रधानमंत्री आवास, आबुआ आवास, अंबेडकर आवास कई ऐसे लोगों के हित में महत्वपूर्ण आकांक्षी योजनाओं लाया गया है लेकिन आज भी संजू देवी अन्य मूसलाधार बारिश से जिंदगी और मौत का गम झेल रही है। चार बच्चों के साथ करती है कचिया मकान में ताल पत्री , बास के टाटी लगाकर करती है गुजर बसर। नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में कई पंचायत में आवास विहीन, है ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवा युवती तेजी से मगह की और पलायन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!