ताजा खबर

*जिलों में कांग्रेस कमिटी की संपत्ति और विस चुनाव की तैयारी के अवलोकनार्थ बनी छह सदस्यीय कमिटी*

 

निर्मलेंदु वर्मा सहित छह सदस्यीय समिति का हुआ गठन

मनीष कुमार कमलिया/पटना:;बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमिटी की सम्पत्ति के अवलोकनार्थ और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा सहित छह सदस्यीय कमिटी बनाई गयी है। यह छह सदस्यीय समिति जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेगी और अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सुपुर्द करेगी।

इस बाबत जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, अजय पासवान, के अलावे प्रदेश कांग्रेस के तीन डेलीगेट पंकज यादव, अब्दुल बाकी सज्जन और मनीष सिन्हा को इस समिति की जिम्मेदारी सौंपी हैं जो सभी जिलों का दौरा करके विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को देंगे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!