अपराध

*खगड़िया में किराना दुकान चलाने की आड़ में हथियारों की तस्करी, हथियारों के जखीरे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार*

अमित कुमार/ पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के दिशा-निर्देश के अनुसार हथियार तस्करी एवं तस्करों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में बेलदौर थाना पुलिस एवं डी०आई०यू०, खगड़िया के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-चक्रमनिया स्थित पप्पु पटेल के दुकान से 20 देशी कट्टा, 79 जिन्दा कारतूस एवं 3.4 कि०ग्रा० गांजा एवं इसके घर से 10 ली० देशी शराब बरामद करते हुए एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति किराना दुकान चलाते हैं एवं इसके आड़ में हथियार एवं गांजा इत्यादि का तस्करी करते हैं। कांड दर्ज कर सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-*

01. पप्पु पटेल पे०-स्व० दुखा पटेल

02. आदित्य कुमार उर्फ पिन्टु पे०-पप्पु पटेल

03. चंचल देवी उर्फ नूतन देवी पत्ति-पप्पु पटेल

सभी सा०-चक्रमनिया, थाना-बेलदौर, जिला-खगड़िया।

*बरामदगीः-*

01. देशी कट्टा-20

02. जिन्दा कारतूस-79

03. गांजा-3.4 कि०ग्रा०

04. देशी शराब-10 ली०

05. मोबाईल-01

*दर्ज कांडः* बेलदौर थाना कांड सं0-277/24, दि०-30.07.2024, धारा-8/20 (b) (ii) (B)/22(b) NDPS Act- 1985 एवं 25(1-b)a/25(1-AA)/26/35 शस्त्र अधि० एवं बेलदौर थाना कांड सं0-278/24, दि०-30.07. 2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि०-2018 दर्ज है।

*छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नामः-*

01. पु०नि० पल्लव, प्रभारी डी०आई०यू०, खगड़िया।

02. पु०अ०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू०, खगड़िया।

03 . पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष, परेन्द्र कुमार, बेलदौर थाना।

04. परि० पु०अ०नि० सफत खातुन, बेलदौर थाना।

05. स०अ०नि० दिलीप साव, बेलदौर थाना।

06. सि0/532 जयपाल पंडित, डी०आई०यू०, खगड़िया। 06

07. सि0/63 गोपाल मुरारी, डी०आई०यू०, खगड़िया।

08. सि0/251 रंजन कुमार, डी०आई०यू०, खगड़िया।

09. सि0/420 दीपू कुमार, बेलदौर थाना।

10. सि0/460 अनिल कुमार, बेलदौर थाना।

11. सि0/601 पुष्पा कुमारी, बेलदौर थाना।

12. चालक सिपाही गौतम कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button