झारखण्डयोजनारणनीतिराज्यविचार

कौशल किशोर ने किया कटहल बागान का शुभारंभ

नवेंदु मिश्र

पलामू – विश्व प्रकृति दिवस पर रविवार को ट्री मैन ऑफ झारखंड व विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनरखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी सह मुखिया पूनम जायसवाल एवं प्रकृति प्रेमियों के साथ दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद
कौशल नगर में करीब डेढ़ एकड़ अपनी निजी जमीन पर पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों के साथ कटहल का पौधा लगाकर कटहल बगान का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि “” सोचो साथ क्या जाएगा, एक पेड़ लगाओगे तो दस पीढ़ी तर जाएगा।”” पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति से केवल लेना नहीं देना भी सीखें । इस दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने जन्मभूमि पर 1967 में 7.72 ए 2001मे कुटिया पर 27 ए 2015 में कौशल नगर में 2 ए में पार्क और आज कौशल नगर में 1,5 ए में कटहल बगीचा लगा कर प्रकृति संरक्षण दिवस को यादगार बनाया है। क्योंकि कटहल पेड़ एवरग्रीन की श्रेणी में आता है। यह छायादार तो होता ही हैं साथ कच्चा रहने पर अच्छी सब्जी और पक जाने पर इसकी मिठास केला से भी मधुर होता है। इतना ही नहीं इसमें कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन डाइटरी, फाइबर और फैट जैसे पोषक तत्व भी अधिक पाए जाते हैं ।
पर्यावरणविद डॉ कौशल, मुखिया पूनम जायसवाल ,उप मुखिया नगीना खातून और महजन यादव ने संयुक्त रूप से प्रकृति की पूजा अर्चना करने के उपरांत नारियल फोड़कर ग्रामीणों के साथ वृक्षों पर रक्षाबंधन किया।
प्रकृति पूजा में खोढी मुखिया पूरन यादव, पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, मनोज यादव, सुचित कुमार जायसवाल, जुबेर अंसारी, जगदीश यादव, गुलाम गौस, योगेश्वर यादव, विनोद सिंह, चंद्रेश सिंह,बाबूराम, शिवनाथ राम, अवधेश राम, विनोद यादव, अखिलेश पासवान, धर्मदेव यादव, कोमल यादव, ईश्वर यादव, लक्ष्मण राम, बालेश्वर यादव, लखन यादव, संतोष यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button