झारखण्डरणनीतिरांचीराज्यविचार

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल झारखंड सरकार के मंत्री इरफान से मिलकर सौंपा ज्ञापन

नवेंदु मिश्र

रांची – झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल आज ग्रामीण विकास विभाग,के माननीय मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी, झारखंड सरकार से उनके आवास में मिलकर महासंघ की ओर से पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री महोदय को महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में झारखंड राज्य आजीविका कंप्यूटर आपरेटर संघ के उचित मांगो से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। राज्य में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर जो झारखंड स्टेट लावली हुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार में विगत 2014 से संविदा पर कार्यरत है। वर्तमान में इस संवर्ग को 14036 रुपया मानदेय दिया जा रहा है,विगत तीन वर्षो से इन्हे कोई वेतन/ मानदेय की वृद्धि नही की गई। कोई प्रोन्नति नही दी गई, बेतहाशा महंगाई में इन्हे तुक्ष रकम मात्र 14,036 रु0 दी जा रही है,इन सभी बातों की लिखित जानकारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने माननीय मंत्री महोदय को दिया। यह भी जानकारी दी गई की इस संवर्ग को आज तक मानव संसाधन नियमावली के लेवल 7 में आजतक नही जोड़ा गया। विदित है की ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर को आज 28000 रुपया एक मुश्त दी जा रही है । जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर को 26,300 रुपया मानदेय की मांग की गई है। पी एफ की कोटौती, चिकित्सा सुविधा, बीमा , आवास से 15 km के बीच पदस्थापन आदि की मांग की गई है। महासंघ माननीय मंत्री महोदय से इन्हे तत्काल 26,300 रुपए प्रति माह मानदेय, राज्यकर्मियों की भाती सभी सुविधाएं देने की मांग की गई। माननीय मंत्री महोदय ने महासंघ को स्पष्ट किए की आपका वेतन तुरंत बढ़ाई जा रही है,एवम FTE में जोड़ने हेतु पत्र अग्रसरित की जा रही है आप लोग निश्चिंत रहें। स्पष्ट आश्वाशन मिलने पर संघ/ महासंघ द्वारा खुशी जाहिर की गई।मांग पूरा होने की उम्मीद भी जगी है। शिष्टमंडल में सुनील कुमार साह, महामंत्री, गणेश प्रसाद सिंह,संरक्षक,आशिर्वाद महतो, सौरभ कुमार,विनोद कुमार , संघ के मो0 रिजवान,कार्यकारी अध्यक्ष, पंकज कुमार,महासचिव, करण कुमार गुप्ता,अध्यक्ष, , मो0 राशिद, मो0 परवेज आलम, मो0 जायेद, आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button