मुखिया के कार्यों को लोगो ने की प्रशंसा।

डी एन शुक्ला/रामनगर। पंचायती राज व्यवस्था की मुखिया धुरी है। मुखिया पंचायत सरकार का प्रमुख है। पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया का रोल काफी महत्वपूर्ण है। पंचायत के विकास में मुखिया एवं पंचायत रोजगार सेवक की महत्वपूर्ण भूमिका है।खबर पंचायत राज मंचगवा का है. पंचायत के विकास हेतु जब केवल सच की टीम मनचंगवा पंचायत पहुंची तो वहा के विकास के बारे मे ग्रामीणों ने बताया की यहां पर विकास हुआ है और विकास हो रहा है.
ज़ब इसके बारे मे मुखिया रमेश चौधरी से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं को अपने पंचायत मे धरातल पर करके दिखाया. वही मुखिया ने बताया की हमारे पंचायत के विकास मे मनरेगा योजना का अहम् भूमिका रहा है, जैसे मनरेगा योजना के तहत पोइन सफाई, फेवर ब्लॉक, पिसीसी तथा पानी के निकासी हेतु पुलिया निर्माण और जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण वही मुखिया ने बताया की हमारे पंचायत मे पेंशन योजना से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा हर घर नल योजना के बारे मे बताया। साथ ही पशु सेड एवं कचरा सेड पर भी चर्चा की वही पंचायत के लोगो से पूछा गया तो मुखिया के कार्यकाल से संतुष्ट दिखाई दिए।