District Adminstrationकार्रवाईझारखण्डयोजनाराज्य
डीडीसी ने की अबुआ आवास योजना की समीक्षा
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – जिले के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने गुरुवार को अबुआ आवास योजना के प्रगति की समीक्षा।इस दौरान उन्होंने विश्रामपुर, चैनपुर,हुसैनाबाद,नवाबाजार, लेस्लीगंज,पांडु,पड़वा,पांकी,पाटन एवं सतबरवा के विभिन्न पंचायत सचिवों संग बैठक कर उनके क्षेत्र अंतर्गत न्यूनतम प्रगति वाले पंचायतों में अबुआ आवास योजना की समीक्षा की।इस दौरान डीडीसी श्री अहमद सभी पंचायत सचिवों से अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारणों से अवगत हुए,बताया गया कि कई लाभुक प्रथम क़िस्त लेने के पश्चात कार्य प्रारंभ नहीं किये हैं।इस पर डीडीसी ने ऐसे सभी लाभुकों को नोटिस करने की बात कही।वहीं कुछ पंचायत सचिव द्वारा जियो टैग नहीं किया गया है जिस कारण दूसरे क़िस्त का भुगतान की कार्रवाई नहीं की जा सकी है।