नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर:- वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग पर आज बारालोटा स्थित जनकपुरी मंदिर के प्रांगण में गरीब परिवारों के लिए विवाह मंडप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि उन्होंने इसी परिसर में निर्माण का वादा किया था और आज उसे पूरा कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं।”
श्री राम जानकी मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर परिसर में विवाह मंडप बनाने की घोषणा की गई थी। चौरसिया ने कहा, “मुझे सेवा करने का मौका मिलने पर अत्यंत खुशी होती है। इस विवाह मंडप का निर्माण सनातन धर्म को संरक्षित और मजबूत करने के हमारे संकल्प का हिस्सा है।”
विधायक ने विधायक कोटे की निधि से 5 लाख रुपये विवाह मंडप निर्माण हेतु दिए। उन्होंने कहा, “मंदिर में कार्य करने से मुझे सुकून मिलता है। सनातन धर्म को बचाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। सनातन धर्म बचेगा, तभी हम बचेंगे।” चौरसिया ने आगे कहा, “मैं कभी भेदभाव नहीं करता, बल्कि मैंने सभी के लिए काम करना सीखा है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि बबलू तिवारी के अनुरोध पर मंदिर परिसर में शौचालय और स्नानागार बनाए जाएंगे। इसके लिए वह नगर निगम को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का निर्देश देंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जानकी मंदिर न्यास समिति जनकपुरी मंदिर के अध्यक्ष लव तिवारी ने की और संचालन समाजसेवी बृजेश कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने किया। लव तिवारी ने कहा, “विवाह मंडप का शिलान्यास कर विधायक ने ग्रामवासियों का वर्षों पुराना सपना पूरा किया है।”
इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद राजू भैया, किशोर पांडे, नारायण पांडे, संहिता नंद तिवारी, भूतनाथ तिवारी, विद्या तिवारी, शैलेश तिवारी, श्याम बिहारी तिवारी, प्रेमचंद तिवारी, सुनील तिवारी, श्यामलाल तिवारी, नित्यानंद तिवारी, बृजेश सिंह, अमलेश चौरसिया, बिंदेश्वरी मेहता, विषम चौरसिया, दिलीप तिवारी, सुनील पांडे, छोटन तिवारी, और मनोज प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा, “हम दिन-रात अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं और इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।” उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इसी तरह उनके साथ मिलकर काम करें ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।