किशनगंज : ध्यान फाउंडेशन के द्वारा ज़ूम एप से पत्रकारों को किया गया सम्बोधित
ज़ूम ऐप के माध्यम से बताया गया की ध्यान फाउंडेशन देश भर में 45 गौशालाओं के माध्यम से 70000 से अधिक बी एसएफ़ व पुलिस द्वारा बचाए गए गौवंश का पालन पोषण कर रही है
किशनगंज, 25 जुलाई (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ध्यान फाउंडेशन के ध्यान आश्रम के अश्विनी गुरु के द्वारा गुरुवार को ज़ूम ऐप के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया गया। ज़ूम ऐप के माध्यम से बताया गया की ध्यान फाउंडेशन देश भर में 45 गौशालाओं के माध्यम से 70000 से अधिक बी एसएफ़ व पुलिस द्वारा बचाए गए गौवंश का पालन पोषण कर रही है। इस कार्य के लिए इन्हें देश की विभिन्न सरकारी व प्राइवेट संस्थाओं से पुरस्कार व सम्मान मिले हैं। गृह मंत्रालय स्वयं इनके कार्य का समर्थन करता है।अश्विनी गुरु ने बताया कि इनके सेवा कार्य को देखकर विभिन्न धर्मों (सिख, जैन, मुसलमान, और हिंदू) के धर्म गुरुओं ने इनकी सराहना की है और अपना समर्थन दिया है। गुरुजी ने कहा कि ध्यान फाउंडेशन में गौसेवा करने वाले हिंदू भी हैं, सिख भी, ईसाई भी, जैन भी और मुसलमान भी। बीएसएफ़ के विभिन्न फ्रंटियर और बटालियन के डीआईजी, आईजी आदि ने इनकी गौशालाओं का निरीक्षण किया और यहां के प्रबंध की प्रशंसा की है। उनके अनुसार ध्यान फाउंडेशन के कारण जवानों पर कैटल माफ़ियों के हमलों में कटौती हुई है और बॉर्डर पर गौ तस्करी भी लगभग रुक सी गई है।