प्रमुख खबरें
चाइल्ड हेल्पलाइन जीआरपी आरपीएफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पटना के सहयोग से पटना जंक्शन के महाविर मंदिर के आस पास अभियान चलाया गया गया

पटना डेस्क / जिला बाल संरक्षण इकाई पटना चाइल्ड हेल्पलाइन जीआरपी आरपीएफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पटना के सहयोग से पटना जंक्शन के महाविर मंदिर के आस पास अभियान चलाया गया गया जिसमे कुल दो बालक और दो बालिका को रेस्क्यू किया गया ये चारो बच्चे नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाए गए जिसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया उनके आदेश से बालक को अपना घर बाल गृह में आवासित किया गया बालिका को आशा किरण बालिका गृह में