Uncategorized

बिहार की जनता को बुड़बक बनाना मोदी और नीतीश की फितरत – संजय ठाकुर

आज़ का केन्द्रीय बजट बिहारियों के लिए झुनझुना

जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ।

श्रुति मिश्र /पटना- नीति आयोग के हालिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश का सबसे गरीब, सबसे पिछड़ा, सबसे अशिक्षित और सबसे बेरोज़गारी वाला राज्य बना हुआ है। फिर भी सबकुछ जानते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार के चतुर्दिक विकास की कोई फ़िक्र कभी से नहीं है और यही कारण है कि केन्द्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से पहले ही इन्कार कर दिया और आज़ के बजट में कुछ भी ऐसा नहीं किया है जिससे बिहारियों का भला हो सके। उक्त बातें आज़ जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही है। आज देश की संसद में पेश की गई बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री ठाकुर ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार यह जानते हुए कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के मानकों में नहीं है यानी उसकी अर्हता पूरी नहीं करता फिर भी बिहार की जनता को बुड़बक बनाकर वोट ठगने के लिए वर्ष दो हजार पांच से ही यह मांग केन्द्र सरकार से करते रहे हैं। केन्द्र सरकार ने कल संसद में स्पष्ट कर दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता। आज़ केन्द्र सरकार के बजट से बिहार को कुछ उम्मीद थी पर उस पर भी पानी फिर गया।‌ बजट में रोजगार, शिक्षा, बाढ़ से बचाव और खेती -किसानी को बेहतर बनाने का कोई उत्तम प्रावधान नहीं किया गया और ना ही कोई विशेष पैकेज की घोषणा की गई।‌ श्री ठाकुर ने कहा कि यह बजट बिहारी भाइयों के लिए लौलीपाप और झुनझुना बताया है। मुख्य प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा हैं कि केन्द्र में जदयू के समर्थन की मोदी सरकार है तो बिहार में भाजपा के समर्थन से नीतीश सरकार है। फिर भी मुख्यमंत्री की मांग को पीएम मोदी ने रद्दी की टोकरी में डालकर उन्हें उनकी औकात बता दी है।‌ ज्ञात हो कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी बार – बार यह सवाल उठाते रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दस वर्षों में कभी बिहार के विकास के नाम पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक नहीं की। बिहार को दिल में रखने की बातें उनका चुनावी जुमला भर है। श्री प्रशांत किशोर यह भी कहते रहे हैं कि बिहार को चन्द सांसदों की लालच में नकारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ गिरवी रखने वाले पीएम मोदी गुजरात में फैक्ट्रियां खोलवा रहे हैं और एक लाख करोड़ की लागत से बुलेट ट्रेन बनवा रहे हैं लेकिन बिहार को पैसेंजर ट्रेन भी नहीं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!