किशनगंज : मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
डीएम एसपी दूर दराज के क्षेत्रों का मोबाइल से ले रहे थे व्यवस्था का जायजा

किशनगंज, 17 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बुधवार को जिले में एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी तुषार सिंगला और जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार, एसडीएम व एसडीपीओ से पल पल की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। मोहर्रम के एक दिन पूर्व मंगलवार की देर शाम से देर रात्रि तक एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार शहर के कई मोहल्लो की गलियों में भी स्थिति का जायजा ले रहे थे। रात्रि में ही डीएम व एसपी स्वयं शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले थे। डीएम व एसपी चौक चौराहों पर डियूटी पर लगाये गए अधिकारियों की भी पड़ताल कर रहे थे।संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 277 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने और कार्रवाई के लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप, फेसबुक आदि पर नजर रखी हुई थी। पूर्व में जहां जहां विवाद हुआ था वहां विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। वरीय अधिकारी भी लगातार इन स्थानों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इस दौरान दंगा रोधक टीम, क्यूआरटी, पैंथर टीम अलर्ट मोड पर थी। विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, आंशु गैस व लाठियों के साथ पुलिसकर्मी चौक चौराहों में मुस्तैद रहें। गांधी चौक में एसडीएम, एसडीपीओ व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सुरक्षा में मौजूद रहे। आपात स्थिति में असामाजिक तत्वों से निपटे जाने को लेकर भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में चिकित्सा दल को अलर्ट पर रखा गया था। इधर एसडीएम और एसडीपीओ लगातार शहर का मुआयना करते रहें। दोनों अधिकारी हर ब्लॉक के अधिकारी व थानेदार से संपर्क साधकर लगातार टेलीफोनिक निर्देश दे रहे थें।