*रोह:मुखिया को मदद करना पड़ा महंगा; शिक्षक सुरेंद्र।..*

रजनीशकांत झा/इन दिनों रोह थाना क्षेत्र कोशी रूखी पंचायत के मुखिया और शिक्षक में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का शिल-शिला जारी है। इसी विवाद में मुखिया अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा रोह थाना में शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध रंगदारी मांगने सहित कई आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया जिस आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष बंसत कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है अगर मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाया जाता है तो सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत के आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने मुखिया के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि पहले हम दोनों में अच्छी मैत्री संबंध रहा है जिसमे पैसे की लेन देन की जाती थी उसी दरम्यान चुनाव के समय मेरे भग्ना से बीस हजार रुपये लिया और टाल मटोल करते रहे फिर चुनाव जीतने के बाद फिर मुझसे पचास हजार रुपये लिए और और वो भी नही दिया उसके बाद मेरे गैरमौजूदगी में मेरी पत्नी से मुखिया अपने भाई के नाम पर दस हजार एवं सिंदुआरा के रामबालक यादव के नाम से चालीस हजार का चेक कटवाए यही सब दिए हुए रकम का जब मैं बापस माँग करने लगे तो मुखिया के द्वारा फ़िल्मी पैतरा अपनाने लगे और मुझ पर तरह तरह का इल्जाम लगाने लगे और मेरी क्षवि को धूमिल करने पर उतारू हो गए है जिसका पुष्टि उप मुखिया मोहम्मद जहांगीर ने स्वयं मुखिया द्वारा थाना में दिये आवेदन को खंडित करते हुए मामले को असत्य बताया ।