किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : ओवरलोड का परिचालन बेखोफ जारी
ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है

किशनगंज, 16 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त रूट पर एंट्री का खेल जोरों पर चल रहा है। जगह-जगह चाय पान की दुकानों पर एंट्री माफिया के गुर्गे बैठकर विभाग के पहरेदारी करते हैं और ओवरलोड बेडमिसाइल लदे डंपरों को पार करवाते हैं। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। हैरानी के बात यह है कि मनमाने तरीके से ओवरलोड वाहन को परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एनएच 327ई पर ही खड़ा कर रख देते हैं जो की दुर्घटना को भी दावत दे रही है।