ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

पटना डेस्क /1* 21 जुलाई को हो सकती है सर्वदलीय बैठक, अब संसद के मानसून सत्र पर टिकीं देश की निगाहें

*2* 200 पूर्व सांसदों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, बंगले न छोड़ने पर जबरन कराई जाएगी बेदखली

*3* राज्यसभा में भाजपा के 86, NDA के 101 सांसद, बहुमत से 13 सदस्य कम; सरकार को बिल पास कराने में हो सकती है परेशानी

*4*  नियमों के मुताबिक, पूर्व सांसदों को पिछली लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर अपने सरकारी बंगले खाली करने होते हैं। इन सांसदों को जल्द से जल्द अपने आधिकारिक बंगले खाली करने के लिए कहा गया है।

*5* J-K: डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के ऑफिसर समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल :

*6* ‘उद्धव ठाकरे के साथ हुआ विश्वासघात, धोखा करने वाले सच्चे हिंदू नहीं…’, बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

*7* जेल में बंद रहेंगे केजरीवाल, नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट में 7 अगस्त को अगली सुनवाई, ED ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी

*8* गुजरात: चांदीपुरा वायरस से एक और बच्‍चे की मौत, अब तक 6 की गई जान; स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने लोगों से की अपील,स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ऋषीकेश पटेल ने एक वीडियो शेयर की अपील की है कि वर्षा ऋतु में यह वायरस फैलता है तथा इससे घबराने की जरुरत नहीं है, राज्‍य में अब तक इससे ग्रस्‍त 12 मामले सामने आ चुके हैं

*9* सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में रिव्यू पिटिशन खारिज की, ग्रुप पर लगे स्‍टॉक प्राइस मैनिपुलेशन की जांच SIT-CBI को ट्रांसफर करने से इनकार किया था

*10* पहली तिमाही में जियो फाइनेंस का मुनाफा 5.81% कम हुआ, अप्रैल-जून में नेट इंटरेस्ट इनकम ₹161.74 करोड़ रही, एक साल में 42.65% चढ़ा शेयर

*11* अमेरिका में ट्रंप के पक्ष में सहानुभूति की लहर, आज हों चुनाव तो भारी बहुमत से बनेंगे राष्ट्रपति

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!