भोजपुर :-कोईलवर थानान्तर्गत 1784.16 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक जप्त।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-कोईलवर थाना अंतर्गत समय करीब 10:00 बजे पूर्वाह्न में कोईलवर थानान्तर्गत पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरा छपरा जाने वाली एन०एच० रोड स्थितजमालपुर के पासएक ट्रक रोड के दाहिने तरफ झुक गया है, जिसमें भाराब लदा हुआ है। उक्त आसूचना का सत्यापन, शराब की बरामदगी एवं इसमें संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, नरोतम चन्द्र, स०अ०नि० गंगा प्रसाद सहनी सभी कोईलवर थानाएवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारात्वरित कार्रवाई करते हुए जब आरा छपरा जाने वाली एन०एच० रोड स्थित जमालपुर के पास पहुँचा तो देखा की ट्रक रोड के दाहिने तरफ झुका हुआ है तथा भाराब का बोतल तथा कर्टून रोड किनारे खेत में गिड़ा हुआ था। विधिवत् तलाशी के कम में ट्रक से विभिन्न ब्राण्ड का 552 बोतल प्रत्येक 750 एम०एल० का, कुल-414 लीटर, 375 एम०एल० का कुल-912 बोतल कुल 342 ली०, एवं 180 एम०एल० काकुल-5712 बोतल कुल-1028.16
ली०अंग्रेजी शराब बरामद, कुल शराब 1784.16 लीटर बरामद / जप्त किया गया। इस संबंध में कोईलवर थाना कांड सं0-291/24, दिनांक-13.07.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया हैं। जिसके सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा दी गई।