प्रमुख खबरेंराजनीति

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने लोकसभा चुनाव परिणामों की गहन समीक्षा करने के उपरांत पार्टी को संघर्षों की दिशा में अग्रसर करने हेतु निम्नलिखित फौरी जन कार्रवाइयाँ संगठित करने के निर्णय लिया है:

कुणाल कुमार/1. 20 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 के बीच राज्य के सभी अंचल/प्रखंड कार्यालयों पर ज्वलंत स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना, प्रदर्शन, घेराव आदि के आयोजन किये जायेंगे। इसके साथ ही पार्टी और जन संगठनों को विस्तारित करने वास्ते नयी सदस्यता भर्त्ती का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर दो महीनों तक चलाया जायेगा।

2. आगामी सितंबर महीने में सभी जिला समाहरणालयों के समक्ष विविध जन समस्याओं को लेकर जुझारू प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे और जन सभायें होंगी। आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर इसके साथ ही व्यापक जनकार्रवाइयों का सिलसिला आरंभ हो जायेगा।
उक्त आशय का फैसला पार्टी की राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में लिया गया। राज्य परिषद की बैठक में जनसरोकारों से संबंधित निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये।
1. महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के विरूद्ध पस्ताव।
2. सहारा इंडिया में आमलोगों द्वारा जमा करोड़ो रूपयों की वापसी का प्रस्ताव।
3. नवगठित नगर निकायों में शामिल नयी ग्रामपंचायतों में वांछित सुविधायें मुहैया कराने का प्रस्ताव।
4. नीट-यूजीसी प्रश्नपत्र घोटाला के विरूद्ध प्रस्ताव।
5. मनरेगा में 200 दिनों सालाना कार्य दिवस और 600/- प्रतिदिन मजदूरी की मांग पर प्रस्ताव।
6. राशनकार्ड को आधार से जोड़ने की तिथि बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव।
7. राज्य में बढ़ते अपराध एवं कानून-व्यवस्था में निरंतर आ रही गिरावट पर प्रस्ताव।
8. पार्टी के शेखपुरा जिला मंत्री पर कातिलाना हमले की निंदा/सुरक्षा की मांग का प्रस्ताव।
9. दलित एवं बीपीएल परिवारों का बिजली कनेक्शन काटने के विरूद्ध प्रस्ताव।
10. भारत सरकार द्वारा नयी दंडसंहिता और उससे सम्बद्ध दो अन्य अधिनियमों को रद्द करने पर प्रस्ताव।
11. बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने के फैसले को संविधान की नौवी अनुसूची में शामिल करने और पटना उच्च न्यायालय के प्रतिकूल निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील का प्रस्ताव।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने बताया कि उक्त सभी प्रस्तावों में वर्णित मुद्दों को भावी आंदोलनों के दौरान प्रमुखता से मांगों के रूप में उठाया जायेगा और उन्हें निर्णायक मंजिल तक पहुंचाने का हर संभव प्रयत्न किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!